जयपुर: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके है. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके है. दिल्ली से चार्टर विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. सोनिया गांधी भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और केसी वेणुगोपाल का स्वागत किया.
जयपुर एयरपोर्ट पर श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री @RahulGandhi, श्रीमती @PriyankaGandhi एवं श्री @KCVenugopalMP का स्वागत किया। pic.twitter.com/L2hwubfJRb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2024
आपको बता दें कि दिल्ली से 2 चार्टर विमानों से गांधी परिवार रवाना हुआ. अब तीनों एक साथ एयरपोर्ट से होटल रामबाग के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए दर्जनभर कांग्रेस नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, जसवंत गुर्जर, रामलाल जाट, दिनेश खोडनिया, संदीप चौधरी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि सोनिया गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगी. अध्यक्ष खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट पर राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने स्वागत किया. सुबह 11:30 बजे विधानसभा में सोनिया गांधी नामांकन दाखिल करेंगी.
सोनिया गांधी नामांकन के 4 सेट दाखिल करेंगी. हर सेट पर दस विधायकों के हस्ताक्षर होंगे. टोटल 40 विधायकों के साइन होंगे. पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट, जूली प्रस्तावक होंगे. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की कल आखिरी तारीख है.