मुंबई : बीती रात मुंबई में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना में सिंगर के करीबी रब्बानी खान को गंभीर चोट भी आई है. उन्होंने शिवसेना गुट के विधायक के बेटे के खिलाफ चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. सिंगर के साथ की गई धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है.
मुंबई के चेंबूर में अपनी परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम जैसे ही सीढ़ियों से उतरने लगे उस समय यह पूरा हादसा हुआ. सिंगर ने बताया कि कोई हाथापाई नहीं हुई थी लेकिन मैंने शिकायत इसलिए दर्ज कराई है क्योंकि लोगों को इस तरह का बर्ताव करने से पहले सोचना चाहिए. जानकारी के मुताबिक एक सेल्फी के चलते यह पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ है.
निगम ने बताया कि मुझे सेल्फी लेने के लिए कहा गया था मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे पकड़ लिया. बाद में पता चला कि वह एमएलए प्रकाश फटेरपेकर का बेटा है. बचाने के लिए मेरे करीबी हरिप्रसाद बीच में आए तो उसने उन्हें धक्का दे दिया उसके बाद जब रब्बानी आए तो उन्हें बुरी तरीके से धक्का दिया इससे उनकी जान भी जा सकती थी भगवान का शुक्र है कि नीचे कोई लोहा नहीं था.
बता दें कि एममएलए की ओर से ही चेंबूर में इस फेस्टिवल का आयोजन किया था जिसके फिनाले में सोनू परफॉर्म कर रहे थे और विधायक के बेटे स्वप्निल ने ही इस तरह का बर्ताव सिंगर और उनकी टीम के साथ किया है. मामले में सिंगर को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है वह पूरी तरीके से सुरक्षित है लेकिन रब्बानी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.