दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में बड़ा विमान हादसा, धमाके के साथ उड़े फ्लाइट के परखच्चे, 47 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में बड़ा विमान हादसा, धमाके के साथ उड़े फ्लाइट के परखच्चे, 47 लोगों की मौत

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में बड़ा विमान हादसा हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान थाईलैंड से लौट रहा और मुआन जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था. इस दौरान रनवे पर फिसल गया. और एक दीवार से जा टकरा गया. हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है. 

एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन फिसल गया दीवार से जा टकरा गया. इस दौरान उसमें आग लग गई. लैडिंग के वक्त धमाके के साथ फ्लाइट के परखच्चे उड़ गए. विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया. हादसे में 47 लोगों की मौत हुई है. 

वहीं राहत बचाव का कार्य मौके पर जारी है. यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 181 लोग सवार थे जिसमें से175 यात्री और छह फ्लाइट के क्रू मेंबर थे.