Maha Kumbh Mela 2025: जयपुर से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा शुरु, सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Maha Kumbh Mela 2025: जयपुर से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा शुरु, सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर: जयपुर से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा शुरु हो गई है. सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. RSRTC ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेवा शुरू की है.

सुबह 5 बजे ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस और दोपहर 3:30 बजे नॉन एसी स्लीपर बस, ब्लू लाइन का किराया 965 रुपए, नॉन एसी स्लीपर बस का किराया 1085 रुपए तय किया गया है. सेवा से जुड़ी जानकारी के लिए 9549456746, 0141-2373044 और टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर संपर्क किया जा सकता है.

सभी बसें भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए 750 किमी की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचेंगी. रोडवेज बस यात्रियों ने इस विशेष बस सेवा को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी है.