जयपुर: बुधवार को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और इस बार की थीम है. वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम. इस थीम को लेकर राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने कई नवाचार किए हैं, जिसका डंका देशभर में बजा है. इसके तहत अब तक वोटिंग के लिए अब तक वंचित और कम जागरूक रहने वाले वर्ग को भी निर्वाचन विभाग ने जोड़ने में सफलता पाई है. इन्हीं नवाचारों को लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर फर्स्ट इंडिया न्यूज ने सीईओ प्रवीण गुप्ता से खास बातचीत की.
13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस:
-एपिक से आधार लिंकिंग- 4 करोड़ 11 लाख 38 हजार 623
-ट्रांसजेंडर्स का पंजीकरण- 568
-घुमंतू जातियों का मतदाता सूची में पंजीकरण- 12 हजार 277
-200 विधानसभा क्षेत्र में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र और सर्विस वोटर्स मिलाकर अब 5 करोड़ 15 लाख 91 हजार 929 मतदाता
-सरदारशहर में 2 लाख 94 हजार 321 मतदाता हैं
-वहीं 17 साल से ऊपर के 4 लाख 18 हजार 437 युवा भी मतदाता बनेंगे
-जिसमें पहले चरण में 1 लाख 5 हजार 565 मतदाता
-दूसरे चरण में 1 लाख 5 हजार 978 मतदाता
-और तीसरे चरण में 1लाख 66 हजार 894 मतदाता जुड़ने की संभावना.