जयपुरः प्रदेशभर में आज सेदवाओं की गुणवत्ता जांचने का विशेष अभियान चलेगा. बरसाती सीजन के बीच औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की बड़ी कवायद है. आज से अगले 15 दिन यानी 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. बरसात के मौसम में काम में आने वाली दवाएं जैसे एंटी डायरियल, आईवी फ्लूड, एंटी फंगल, एंटी मलेरियल, एंटी बायोटिक, NSAID, एंटी वायरल, एंटी कोल्ड, एंटी एमेबीक, एंटी डारियल के नमूने उठाने के निर्देश है.
ड्रग आयुक्त एच गुइटे ने सभी सहायक औषधि नियंत्रकों को निर्देश दिए है. अभियान के दौरान सभी DCO अपने क्षेत्राधिकार के खुदरा थोक विक्रेताओं, सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों की फार्मेसी का निरीक्षण करेंगे. रोजाना दो निरीक्षण कर दो औषधियों के नमूने जांच के देने के निर्देश दिए है. सभी अधिकारियों को रोजाना मुख्यालय को कार्रवाई की सूचना भेजनी होगी.