Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में श्रीजेश और मनु भाकर होंगे भारत के संयुक्त ध्वजवाहक

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में श्रीजेश और मनु भाकर होंगे भारत के संयुक्त ध्वजवाहक

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने वाली मनु भाकर ने भारत का परचम लहराया है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता है. इसके बाद अब पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में श्रीजेश और मनु भाकर को संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है. 

मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी है. पहले मनु भाकर ने एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता इसके बाद मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक को इस जोड़ी ने अपने नाम किया है. 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता लिया है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए और भारत को स्पेन के खिलाफ बढ़त दिलाई जो अंत में निर्णायक साबित हुई. इस जीत के साथ ही गोलकीपर श्रीजेश ने ओलंपिक को अलविदा कह दिया है.