जयपुर: कर्मचारी चयन बोर्ड की PTI भर्ती 2022 से जुड़ी अपडेट सामने आयी है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थी अपात्र घोषित होंगे. PTI भर्ती के 321 अभ्यर्थियों को बोर्ड ने नोटिस दिया है.
15 दिन में अभ्यर्थियों को नोटिस का जवाब देना होगा. बोर्ड की ओर से कमेटी दस्तावेजों की जांच कर रही है. इधर योग्य अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट का इंतजार है. 5546 पदों पर हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022, फायरमैन भर्ती के लगभग 96 कैंडिडेट्स को भी बोर्ड की ओर से नोटिस दिया गया है. संबंधित यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से भी जानकारी मांगी गई है.
#Jaipur: कर्मचारी चयन बोर्ड की PTI भर्ती 2022 से जुड़ी अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 24, 2024
फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी अपने वाले अभ्यर्थी होंगे अपात्र घोषित, PTI भर्ती के 321 अभ्यर्थियों को बोर्ड का नोटिस...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DineshKasana15 pic.twitter.com/RYlqetOSKM