हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मामला, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मामला, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

हरिद्वारः हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 लोग घायल हुए है. मामले में उत्तराखंड सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं पीएम मोदी ने हादसे में दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना से दुखी हूं. 

भगदड़ मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए है. साथ ही CM पुष्कर धामी घायल और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भगदड़ के समाचार से अत्यंत दुखी हूं. मैं प्रशासन के संपर्क में हूं. स्थिति पर लगातार नजर है.