Mitchell Starc: आईपीएल में जल्द वापसी कर सकते है स्टार्क, 2015 में खेला था लीग का आखिरी मैच

Mitchell Starc: आईपीएल में जल्द वापसी कर सकते है स्टार्क, 2015 में खेला था लीग का आखिरी मैच

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क जल्द आईपीएल में वापसी कर सकते है. खिलाड़ी आईपीएल 2024 के जरिये लीग में वापसी कर सकते है. ऐसा होता है तो खिलाड़ी करीब 8 साल बाद आईपीएल में खेलते नजर आयेंगे. स्टार्क ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आखिरी बार टूर्नामेंट खेला था. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने कहा है कि अगर ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदा तो आईपीएल 2024 में जरूर खेलूंगा. उन्होंने कहा कि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप IPL के ठीक बाद खेला जाएगा. ऐसे में IPL से बेहतर तैयारी उन्हें नहीं मिल पाएगी. IPL का मिनी ऑक्शन अगले साल जनवरी के पहले या आखिरी सप्ताह में हो सकता है. टूर्नामेंट मार्च से मई के बीच 2024 में खेला जाएगा. जबकि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. 

2018 में स्टार्क चोटिल होने के चलते हो गये थे टूर्नामेंट से बाहरः
वहीं अगर एक नजर खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर डाले तो स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में दो ही सीजन खेले है. वो है 2014-15. जहां खिलाड़ी ने 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. हालांकि खिलाड़ी को 2018 में भी कोलकता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदा गया था लेकिन खिलाडी़ के चोटिल होने के चलते वो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये थे. 

जबकि उन्होंने अभी तक खेले 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट लिए हैं. वे 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क ने इस फॉर्मेट में 18 बार चार-चार विकेट लिए हैं. स्टार्क ने 110 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 219 विकेट लिए हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. जिसके बाद अब खिलाडी एक बार फिर आईपीएल खेलने का मन बना रहे है.