गदर के क्रांतिकारियों को राज्य सरकार की आदरांजली ! सेनानियों के गांवों को सरकार करेगी 'स्वातंत्र गांव' घोषित

गदर के क्रांतिकारियों को राज्य सरकार की आदरांजली ! सेनानियों के गांवों को सरकार करेगी 'स्वातंत्र गांव' घोषित

जयपुर : सन 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम यानी गदर में राजस्थान के जिन सेनानियों ने अपने शौर्य और बलिदान से भारत की स्वाधीनता की नींव रखी उन सेनानियों को अब राज्य सरकार आदरांजली देने जा रही है. 

धरोहर प्राधिकरण ने गदर के सेनानियों की सूची तैयार की है. इसमें लाला जयदयाल, मेहराब खान, ठाकुर कुशाल सिंह आउआ, मोती खां, तिलक राम, शीतल प्रसाद, शिवनाथ सिंह, अजीत सिंह, केसरी सिंह बारहठ और रावत जोधसिंह जैसे 28 सेनानियों के नाम शामिल हैं. 

पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि गदर के सेनानियों को आदरांजलि देने की इस योजना को लेकर तेजी से काम चल रहा है. दरअसल राज्य सरकार की मंशा है कि जिन सेनानियों ने देश की स्वतंत्रता की नींव रखी उनको सम्मान भी मिले और आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनको जाने और गौरवान्वित महसूस करे. 

इन सभी सेनानियों के गांवों को सरकार 'स्वतंत्र गांव' घोषित करेगी. उन गांव में सेनानी का स्मारक बनेगा और गदर के इतिहास के साथ ही उस सेनानी के योगदान की जानकारी लिखी पट्टिका भी होगी.