राज्य सरकार के दो साल बेमिसाल: उन्नत खेती-समृद्ध किसान सम्मेलन कल, मेड़ता सिटी में जुटेंगे कई जिलों के 25 हजार से अधिक किसान

राज्य सरकार के दो साल बेमिसाल: उन्नत खेती-समृद्ध किसान सम्मेलन कल, मेड़ता सिटी में जुटेंगे कई जिलों के 25 हजार से अधिक किसान

जयपुर: राजस्थान में भाजपा के शासन की दूसरी सालगिरह पर उन्नत खेती-समृद्ध किसान सम्मेलन कल आयोजित होगा. मेड़ता सिटी में कई जिलों के 25 हजार से अधिक किसान जुटेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्मेलन होगा. सम्मेलन में 12 हजार नागौर, 3-3 हजार, जोधपुर, अजमेर, ब्यावर और डीडवाना से 4 हजार किसानों की भागीदारी दिखाई देगी. कृषि, आपदा प्रबंधन और RCDF से जुड़े किसानों को अनुदान राशि मिलेगी. 

कृषि आदान, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना और  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को राशि का आवंटन होगा. कृषि आदान में 5 लाख किसानों को 700 करोड़ रुपए का अनुदान होगा. 5 लाख पशुपालकों को 150 करोड़ रुपए का अनुदान होगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना में 18 हजार 500 लाभार्थियों को 100 करोड़ का आवंटन होगा. इस दौरान कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति का विमोचन भी होगा. साथ ही नागौर जिले की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी होगा.