जयपुरः आज राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया जा रहा है. दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय वन महोत्सव शुरू होगा. दूदू के गाडोता स्थित एसडीआरएफ परिसर में 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्पिलाकार में 100 सनातनी पौधे लगाए जाएंगे.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, वन मंत्री संजय शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, अपर्णा अरोड़ा, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पीसीसीएफ हॉफ अरिजीत बनर्जी, CWLW पवन उपाध्याय, पीसीसीएफ (प्रशासन) शिखा मेहरा, पीसीसीएफ (विकास) अनुराग भारद्वाज, APCCF अरुण प्रसाद, उदयशंकर, केसी मीणा, वेंकटेश शर्मा, CCF मोहनराज, सेडूराम यादव, डीसीएफ केतन कुमार व अन्य मौजूद रहेंगे.
#Jaipur: राज्य स्तरीय वन महोत्सव आज
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2024
दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय वन महोत्सव होगा शुरू, दूदू के गाडोता स्थित एसडीआरएफ परिसर में लगाए जाएंगे 10 हजार पौधे...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @KumariDiya @DrPremBairwa @Sanjay4India1 @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/fNBnB5CVM0