मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही सियासी पारा बढ़ा हुआ है. राज्य में सीएम के चेहरे को लेकर जारी दौड़ में सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर कौन अगला मुख्यमंत्री होगा. ऐसे में नेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे है. इसी बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महायुति के शपथ ग्रहण को लेकर अफवाहें चल रहीं है.
मेरे डिप्टी सीएम बनने की खबरें बेबुनिाद है. मेरे डिप्टी सीएम बनने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. श्रीकांत ने कहा कि केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर था, लेकि ठुकरा दिया. संगठन में काम करने के लिए मंत्री पद ठुकराया है. राज्य में भी किसी मंत्री पद की दौड़ में नहीं है.
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा है. महाराष्ट्र में 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा. इससे पहले आज ऑब्जर्वर के नाम का ऐलान हो सकता है.