जयपुर: PCC चीफ गोविंद डोटासरा का बयान सामने आया है. BJP के मंत्रियों को यही नहीं पता कि क्या जवाब देना है. विधानसभा में मंत्री उत्तर नहीं दे पाए. जवाब देने में सरकार पूरी तरह से फेल है. आदिवासियों के लिए इससे घटिया मानसिकता का बयान नहीं हो सकता. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी की. उसकी हम निंदा करते हैं, शिक्षा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए थी. शिक्षा मंत्री के इस्तीफें की मांग करते हैं.
#Jaipur: PCC चीफ गोविंद डोटासरा का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) July 4, 2024
'BJP के मंत्रियों को यही नहीं पता कि क्या जवाब देना है, विधानसभा में मंत्री उत्तर नहीं दे पाए, जवाब देने में सरकार पूरी तरह से फेल...#RajasthanWithFirstIndia @GovindDotasra @INCRajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/ZIFnOo4ue9
नेता प्रतिपक्ष जूली ने बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जो कहा गया. जो बयान दे रहे उनकी हैसियत नहीं है. राहुल जी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. लोकसभा के अंदर मोदी ने राहुल जी के लिए भी जो शब्द यूज किए. मैं यही कहना चाहता हूं बीजेपी नेता घमंड में चूर हैं. जो सदन का सदस्य नहीं उसके खिलाफ बोलना ठीक नहीं है. हम असंसदीय शब्द को सदन की कार्यवाही से हटवाएंगे.
#Jaipur: नेता प्रतिपक्ष जूली का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) July 4, 2024
कहा-'राहुल गांधी के खिलाफ जो कहा गया, जो बयान दे रहे उनकी हैसियत नहीं, राहुल जी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं...#RajasthanWithFirstIndia @RahulGandhi @TikaRamJullyINC @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/1ZgD5YWCA6
खनन माफिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे नेताओं पर मुकदमे का समय तो सरकार के पास है. लेकिन खनन माफिया के खिलाफ कुछ नहीं किया जा रहा है. बीजेपी के एक विधायक तक ने बजरी माफिया को लेकर बात कही. 200 विधायकों ने खनन माफिया को लेकर चर्चा की बात कही.