नई दिल्लीः हफ्ते के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड बढ़त के बाद फिसलकर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 164.99 अंकों की गिरावट के बाद 65,558.89 अंकों के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 29.45 (0.15%) अंकों की गिरावट के साथ 19,413.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ.
हालांकि बंद होने से पहले सेसेंक्स 66000 के पार पहुंचा और इसमें 670 अंकों की बढ़त दिखी. इस दौरान निफ्टी भी 19500 के लेवल को पार कर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. जबकि अमेरिका में महंगाई के राहत भरे आंकड़ों के कारण बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद मिली.
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर इतिहास का हिस्सा हो गए. एचडीएफसी बैंक से मर्जर के बाद अब बाजार में एचडीएफसी बैंक नाम से ही शेयरों की ट्रेडिंग होगी.
निफ्टी में एचडीएफसी बैंक के शेयरों की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत से अधिक होगी. गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.4% का उछाल देखा गया. वहीं जोमैटो और पीपी फिनटेक के शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे.