नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला. बाजार की ओपनिंग होते ही निफ्टी ने ऑलटाइम हाई लेवल पार कर नया शिखर बनाया. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 92.15 अंकों के उछाल के साथ 70,020 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 21.45 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 21,018 के लेवल पर खुला है.
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 0.92 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.91 फीसदी और आईटीसी 0.90 फीसदी की बढ़त पर हैं. पावरग्रिड 0.78 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 0.71 फीसदी ऊपर हैं वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 12 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ 2.35 फीसदी, बजाज ऑटो 1.88 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.66 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. ग्रासिम और एसबीआई लाइफ के शेयर 1.62-1.62 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
मार्केट ओपनिंग के समय कुल 1961 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 299 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बीएसई पर 185 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 39 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. बाजार खुलने के आधे घंटे बाद बीएसई पर 2115 शेयर बढ़त पर हैं, 884 शेयरों में गिरावट है और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. अब जैसे जैसे बाजार आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे शेयर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा.