जैसलमेर: जैसलमेर में तूफानी बारिश और हवाओं का कहर जारी है. 50 KM/H की रफ्तार से चली आंधी ने तबाही मचाई है. जैसलमेर में देर शाम अचानक बदले मौसम ने सबको चौंकाया. तेज मूसलाधार बारिश के साथ 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार की आंधी चली.
ऑरेंज अलर्ट के बीच आसमान से बरसे बादल और धरती पर धूल उड़ी. शहर और गांवों में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए. ग्रामीण इलाकों में दर्जनों विद्युत पोल गिरने की खबरें, बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है.
रातभर तेज हवाओं से दहशत में रहे लोग, घरों में बंद रहे दरवाजे-खिड़कियां, तेज हवाओं से बड़े विद्युत टावर भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. बारिश और आंधी से जहां नुकसान हुआ, गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया. लोगों से सावधानी बरतने की अपील है.
जैसलमेर में तूफानी बारिश और हवाओं का कहर:
-50 KM/H की रफ्तार से चली आंधी ने मचाई तबाही
-जैसलमेर में देर शाम अचानक बदले मौसम ने सबको चौंकाया
-तेज मूसलाधार बारिश के साथ 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार की आंधी
-ऑरेंज अलर्ट के बीच आसमान से बरसे बादल और धरती पर उड़ी धूल
-शहर और गांवों में कई जगहों पर उखड़ गए पेड़ और बिजली के पोल
-ग्रामीण इलाकों में दर्जनों विद्युत पोल गिरने की खबरें, बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप
-रातभर तेज हवाओं से दहशत में रहे लोग, घरों में बंद रहे दरवाजे-खिड़कियां,
-तेज हवाओं से बड़े विद्युत टावर भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना
-बारिश और आंधी से जहां नुकसान हुआ, गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत
-मौसम विभाग ने आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया, लोगों से सावधानी बरतने की अपील