दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, सुबह 9.04 बजे कुछ सेकंड तक महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, सुबह 9.04 बजे कुछ सेकंड तक महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

जयपुर: दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए. सुबह करीब 9:04 बजे आए इन झटकों को कुछ सेकंड तक महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में झटकों का असर देखने को मिला. हरियाणा के बहादुरगढ़ और जींद में भी लोगों ने झटकों को महसूस किया और डर के मारे घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए.

अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक आए इन झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. भूकंप का केंद्र फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

झुंझुनूं में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि कम तीव्रता के चलते कुछ सेकेंड कंपन हुआ. अलवर के कोटकासिम क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस महसूस किए गए. करीब 5 से 7 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.