पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ी कामयाबी, स्वदेशी गोला-बारूद का सफल परीक्षण

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ी कामयाबी, स्वदेशी गोला-बारूद का सफल परीक्षण

जैसलमेरः पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ी कामयाबी मिली है. स्वदेशी गोला-बारूद का सफल परीक्षण हुआ है. भारतीय सेना ने नए युग की ओर कदम बढ़ाया है. इसके बाद अब विदेशी गोला-बारूद पर निर्भरता खत्म होगी. 'मेक इन इंडिया' मिशन को नया बल मिला है. 

यह परीक्षण आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बना है. जिसके बाद सैन्य शक्ति में अब और स्वदेशी योगदान होगा. और देश में ही अब अत्याधुनिक तोपखाना गोला-बारूद बनेगा. पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर को बड़ा अवसर मिलेगा. 

रक्षा उत्पादन में व्यापक विस्तार होगा. सेना की जरूरतों के मुताबिक देश में निर्माण होगा. परीक्षणों ने साबित किया कि भारत तकनीकी रूप से तैयार है. सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग भविष्य के युद्धों के लिए देश और भी सशक्त बनाती है.