शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर खुद को किसान बताकर जमीन खरीदने का आरोप, सौदे की जांच शुरू

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर खुद को किसान बताकर जमीन खरीदने का आरोप, सौदे की जांच शुरू

नई दिल्लीः शाहरुख खान की बेटी पर खुद को किसान बताकर जमीन खरीदने का आरोप है. सुहाना खान ने अलीबाग के थल गांव में 12.91 करोड़ रु. की जमीन खरीदी. मूल रूप से सरकार ने किसानों को खेती के लिए जमीन आवंटित की थी. सुहाना ने गांव की 3 बहनों अंजलि, प्रिया और रेखा से जमीन खरीदी. तीनों बहनों को माता-पिता से विरासत में यह संपत्ति मिली थी. कानून के मुताबिक किसान ही इस तरह की जमीन खरीद सकते हैं. 

सुहाना खान को किसान बताकर खेती की जमीन खरीदी गई. जमीन खरीदते समय सुहाना खान ने 77.46 लाख रु. स्टांप ड्यूटी चुकाई थी. देज़ा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है. ऐसे में सौदे की जांच शुरू की गई है. रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है.