मुंबई Sukesh Chandrashekhar ने Chahat Khanna को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस को मिली थी धमकियां

Sukesh Chandrashekhar ने Chahat Khanna को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस को मिली थी धमकियां

Sukesh Chandrashekhar ने Chahat Khanna को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस को मिली थी धमकियां

मुंबई : 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही, चाहत खन्ना से लेकर निक्की तंबोली और सोफिया सिंह का नाम भी सामने आ चुका है. सुकेश से जेल में मुलाकात करने वाली एक्ट्रेस में चाहत खन्ना (Chahat Khanna) का नाम भी शामिल है. 

चाहत खन्ना ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है जिसमें उन्होंने बताया है कि सुकेश से जेल में मुलाकात करने के बाद उन्हें बार बार धमकियां दी जा रही थी और अपना नाम बचाने के लिए फिरौती देने को भी कहा जा रहा था.

चाहत खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 में उन्हें दिल्ली के स्कूल फंक्शन में बतौर जज के तौर पर जाने के लिए फोन आया. दिल्ली पहुंचने पर उन्हें एंजेल खान नामक एक महिला मिली जिसके साथ कार में बैठकर वह फंक्शन के लिए जाने लगी. बीच रास्ते में एंजेल ने कार रोकी और कहा कि उन्हें दूसरी कार से स्कूल के अंदर जाना होगा. इसके बाद वो लोग ग्रे इनोवा में बैठ गए और कुछ ही देर में एक्ट्रेस ने देखा कि वह तिहाड़ जेल के बाहर हैं उन्होंने सवाल किया तो एंजेल ने कहा कि जेल के रास्ते से स्कूल में एंट्री करनी होगी. खुद को तिहाड़ जेल में देखकर जब एक्ट्रेस ने गाड़ी रोकने और वापस जाने की बात कही तो एंजेल उन्हें बार-बार टोकती रही. इसके बाद वह जेल में मौजूद एक कमरे में पहुंचे जो पूरा का पूरा लग्जरी घड़ियां, बैग और अन्य सामानों से भरा हुआ था.

इसके वहां पहुंचते ही एक शख्स आया और खुद का नाम शेखर रेड्डी बताने लगा और कहा कि वह एक्ट्रेस का बहुत बड़ा फैन है. देखते ही देखते उसने चाहत खन्ना को घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर दिया तब वह चिल्लाने लगी और उन्होंने बताया कि वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं.

और पढ़ें