जयपुर : पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम को लेकर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सुखजिंदर सिंह रंधावा उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि यह हेट गैंग दिलजीत के दिल से देश के प्रति मोहब्बत है.
और देशवासियों के दिलों में दिलजीत के लिए इज्जत कभी खत्म नहीं कर पाएगी. जब सूरज चढ़ता है तो नफरत के बाजार गर्म होने लगते हैं. सिर्फ दिलजीत दोसांझ ही नहीं इससे पहले भी कई बार इस हेट गैंग ने की कोशिश है. देशवासियों के दिलों में पंजाबियों के खिलाफ जहर घोलने की कोशिश की है.
लेकिन हर बार इनकी साजिश नाकाम रही है. क्योंकि देशवासियों को पंजाबियों की देशभक्ति, बहादुरी' और सेवा-भाव के बारे में अच्छी तरह पता है. दिलजीत ने हमेशा हर मंच पर देश का मान बढ़ाया है.