पालीः सुमेरपुर जवाई बांध का गेज बढ़कर 44 फीट पार पहुंच गया है. सुमेरपुर जवाई बांध के सहायक सेई बांध से पानी की लगातार आवक हो रही है. सुमेरपुर के आस-पास क्षेत्र में सुबह 11 बजे से रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश से किसानों की फसलों को जीवनदान मिला है.
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध का और भी गेज बढ़ सकता है. जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61,25 फीट, करीब 17 फीट अभी भी खाली है. जवाई बांध के बढ़ते गेज को लेकर किसानों में खुशी की लहर है.