आज शाम 9 माह बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर बनाया प्लान

आज शाम 9 माह बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर बनाया प्लान

नई दिल्लीः सुनीता विलियम्स आज शाम 9 माह बाद धरती पर लौटेंगी. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की आज वापसी होगी. नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर प्लान बनाया, और तैयारी पूरी की. 9 माह से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर दोनों फंसे हैं. 

विलियम्स और विल्मोर निक हेग और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री है जो कि अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन से वापसी करेंगे. नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के ISS से लौटने का लाइव कवरेज प्रदान करेगा. इस बीच,सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने दिल से आभार जताया है. 

मेरे बिना कोई योजना न बनाएंः
स्पेसएक्स के CEO मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया. इलॉन मस्क द्वारा एक्स पर पोस्ट वीडियो में सुनीता विलियम्स ने कहा कि हम जल्द ही वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना कोई योजना न बनाएं.