चैलेंजर मुकाबले में सुपर किंग्स और एमआई न्यूयार्क होंगे आमने सामने, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः मेजर लीग क्रिकेट के क्वॉलीफायर में शुक्रवार को सीटल ऑर्कस ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ अपना फाइनल में टिकट तय कर लिया हैं. जबकि सुपर किंग्स को अभी एक और मौका चैलेंजर मुकाबले में एक और मौका मिलने वाला हैं. जहां टीम का मुकाबला एमआई न्यूयार्क के साथ होने वाला हैं. 

ऐसे में जो भी टीम चैलेंजर मुकाबले में जीतती हैं वो फाइनल में पहुंच जायेगी. बता दें एमआई न्यूयार्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच चैलेंजर मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. जो भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयार्क को हराया था.
 
सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), कोडी चेट्टी, मिलिंद कुमार, डेविड मिलर, मिशेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन

एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, स्टीवन टेलर, टिम डेविड, डेविड विसे, राशिद खान, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल