सुपर किंग्स टॉप पर काबिज, नाइट राइडर्स को पहली जीत का इंतजार, जानें प्वाइंट टेबल की स्थिति

नई दिल्लीः अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं.  ऐसे में अगर टूर्नामेंट में प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टेक्सास सुपर किंग्स टॉप पर है. जबकि सुनील नरेन की अगुवाई वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को पहली जीत का इंतजार है. अब तक टेक्सास सुपर किंग्स 3 मुकाबले खेल चुकी है. फॉफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.

मेजर लीग क्रिकेट प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर सीटल ऑर्कल्स है. अब तक सीटल ऑर्कल्स ने 2 मुकाबले खेले हैं, इस टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं. इस तरह सीटल ऑर्कल्स 4 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कप्तान ऑरोन फिंच हैं. अब तक सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है. जबकि इस टीम को 1 मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस तरह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के 4 प्वॉइंट्स 

एमआई न्यूयॉर्क चौथे नंबर पर काबिजः
कॉयरन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क चौथे नंबर पर काबिज है. एमआई न्यूयॉर्क ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत मिली है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा वाशिंगटन फ्रीडम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. अब तक वाशिंगटन फ्रीडम ने 2 मुकाबले खेले हैं, लेकिन 1 मुकाबले में जीत मिली हैं जबकि बाकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

वाशिंगटन फ्रीडम 2 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सुनील नरेन की कप्तानी वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स सबसे आखिरी नंबर पर है. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 3 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है