फिलीपींस में सुपर टाइफून 'फंग-वोंग' ने तबाही मचाई, 185-230 KM प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही

फिलीपींस में सुपर टाइफून 'फंग-वोंग' ने तबाही मचाई, 185-230 KM प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही

नई दिल्ली: फिलीपींस में सुपर टाइफून 'फंग-वोंग' ने तबाही मचाई है. 185-230 KM प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है. भारी बारिश, तेज हवाएं, ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी जारी है.

1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. लोगों को बसों में ऊंचे इलाकों की तरफ पहुंचाया जा रहा है. फिलीपींस में तूफान से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. तूफान से 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

फिलीपींस में सुपर टाइफून 'फंग-वोंग' ने तबाही मचाई:
-185-230 KM प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही
-भारी बारिश, तेज हवाएं, ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी जारी
-1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
-लोगों को बसों में ऊंचे इलाकों की तरफ पहुंचाया जा रहा
-फिलीपींस में तूफान से कई इलाकों में बिजली गुल 
-तूफान से 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं