कोटाः मातृ-शिशु स्वास्थय को समर्पित कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र का प्रमुख गैर सरकारी कल्याणकारी स्वास्थय कार्यक्रम सुपोषित मां अभियान आज तीसरे चरण में दाखिल हो गया. स्थानीय विधायकों संदीप शर्मा-कल्पना देवी और प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ लोकसभा स्पीकर ओमबिरला ने किशोरपुरा स्थित छप्पनभोग परिसर में अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ करते हुये चयनित प्रसूताओं को स्पेशल पोषण किट्स का निशुल्क वितरण किया. अभियान की रुपरेखा से उत्साहित उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हम ऐसे अभियान को बजट घोषणा में शामिल करके प्रदेश सरकार का सरकारी कार्यक्रम बनाने की संभावनाएं भी तलाश करेंगे.
फरवरी 2020 में कोटा शहर में शुरु हुए सुपोषण मां अभियान का आज से तीसरा चरण शुरु हो गया. अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ के मौके पर इस अभियान की परिकल्पना करने वाले लोकसभा स्पीकर ओमबिरला ने वेलकम बेबी और स्वागत बेटी के नाम से अभियान में एक और प्रकल्प जोङने की घोषणा करते हुये कहा हैं कि अब कोटा में बेटी के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा और जन्म से लेकर पांव पर खङे होने तक बेटियों को सुरक्षा से लेकर आर्थिक स्वावलंबन तक देंगे और यहां तक की जरुरतमंद परिवारों के लिये बेटियों का धूमधाम से विवाह कराने वाले सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित करायेंगे.
तीसरे चरण का शुभारंभः
कोटा शहर के किशोरपुरा स्थित छप्पनभोग परिसर में हुये अभियान के तीसरे चरण के इस शुभारंभ समारोह में लोकसभा स्पीकर बिरला के अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी,विधायक कल्पना देवाी, विधायक संदीप शर्मा, महापौर राजीव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन भी पहुंचे. समारोह को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी योजना के प्रावधानों पर सुखद संतोष जताया और बड़ा ऐलान करते हुये कहा कि हम ऐसे कार्यक्रम को किस तरह से प्रदेश बजट में शामिल कर सकते हैं, इसकी संभावनाएं भी तलाश कर रहे हैं और मैं जयपुर जाकर इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा करुंगी.
सूची तैयार होने पर काम शुरुः
अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ के साथ ही कुपोषण की शिकार गर्भवती माताओं की सर्वे के बाद सूची तैयार होने पर काम शुरु हो गया हैं आज पहले दिन ही 1500 चयनित गर्भवती माता-बहनों को सुपोषण किट का निशुल्क वितरण किया गया. खास बात ये रही कि आज के अभियान के दौरान छप्पनभोग परिसर में एक स्पेशल मेडिकल कैंप लगाकर सूचीबद्व प्रसूताओं की संपुर्ण स्वास्थय जॉच भी की गयी और चिकित्सकों की एक स्पेशल टीम भी अभियान के साथ जोङ दी गयी हैं.