नई दिल्ली: राजस्थान में चिकित्सकों को प्रत्येक महीने सैलरी मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज आयुर्वेद चिकित्सकों के मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. आयुर्वेद चिकित्सक पिछले 5 महीनों से सैलरी का इंतजार कर रहे है.
चिकित्सकों को एक सप्ताह के भीतर लंबित सैलरी मिलेगी. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सैलरी अटकाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई. CJI ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार को एक सप्ताह में सैलरी जारी करने के निर्देश दिए.
#Delhi: राजस्थान में चिकित्सकों को प्रत्येक महीने मिलेगी सैलरी
— First India News (@1stIndiaNews) September 27, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने आज आयुर्वेद चिकित्सकों के मामले में सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, पिछले 5 महीनों से सैलरी का इंतजार कर रहे आयुर्वेद चिकित्सक...#FirstIndiaNews #SupremeCourt pic.twitter.com/M0FMtiLqVa
ज्ञात हो कि एक महत्वपूर्ण आदेश में राजस्थान हाईकोर्ट ने एलोपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टर की सेवानिवृत्ति को समान माना था. जिसके बाद आयुर्वेद चिकित्सकों की उम्र सीमा तो बढ़ा दी गई, लेकिन 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया.