नई दिल्ली: NEET पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया है. NEET परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. नितिन विजय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा और कहा कि 0.01 % भी खामी मिली तो सख्ती से निपटेंगे.
छात्रों की शिकायत को NTA नजरअंदाज न करें. हम छात्रों की मेहनत को समझते हैं. अर्जी में परीक्षा रद्द करने और CBI जांच कराने की मांग की गई है. अब सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को मामले पर अगली सुनवाई होगी.