दिल्ली: प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के पास समाधान के लिए जादुई छड़ी नहीं है. समस्या सभी को पता, समाधान, क्या हो सकता है बताये? प्रदूषण का कोई एक कारण नहीं है.
सभी कारणों की हम सभी को पहचान करनी होगी. सरकार ने समिति गठन के रूप में क्या किया है? इसे देखने व नियमित निगरानी की आवश्यकता है. प्रकरण में सोमवार को सुनवाई होगी.