दिल्ली: UGC नये कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई है. 19 मार्च को अब सुनवाई होगी. SC ने 19 मार्च तक सरकार से जवाब मांगा है. अभी 2012 वाले नियम ही लागू रहेंगे. अगले आदेश तक सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है. SC ने कहा कि UGC में जाति संबंधी नियम स्पष्ट नहीं. नियमों का दुरुपयोग हो सकता है