उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, जताई गंभीर चिंता

उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, जताई गंभीर चिंता

नई दिल्लीः उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में हाल की भारी बारिश-बाढ़ को लेकर गंभीर चिंता जताई है. CJI बीआर गवई ने कहा कि हमने अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ देखी है. और इस पर राज्यों से जवाब मांगा है. 

CJI ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में हिमाचल में बाढ़ के दौरान बड़ी संख्या में लकड़ी के लट्ठ बहते हुए दिखाए गए. CJI ने इससे गंभीर मुद्दा बताते हुए तीन सप्ताह में राज्यों से जवाब दाखिल करने को कहा. 

CJI ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि केंद्र भी इस मामले पर ध्यान दें. यह सिर्फ प्राकृतिक आपदा का मामला नहीं बल्कि संभवतः मानवजनित कारणों से बढ़ा हुआ संकट है.