नई दिल्लीः डिजिटल अरेस्ट घोटालों पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है. SC ने देशभर के मामलों की CBI जांच का आदेश दिया है. CJI बोले कि डिजिटल गिरफ्तारी स्कैम पर तुरंत कार्रवाई जरूरी है. CBI को बैंकरों व संदिग्ध अकाउंट्स की जांच की पूरी छूट है.
RBI को कोर्ट ने कहा कि AI/ML तकनीक से CBI को मदद दें. IT इंस्टीट्यूट्स को भी जांच में सहयोग के सख्त निर्देश दिए. राज्यों को CBI की पैन-इंडिया जांच में सहयोग करने का आदेश है. इंटरपोल से समन्वय कर साइबर अपराध ठिकानों पर कार्रवाई होगी.