जयपुर : स्वदेशी 4G नेटवर्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के कार्यक्रम से उद्घाटन करेंगे. जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देशभर में 92000 से ज्यादा टावरों का उद्घाटन करेंगे.
5655 टावर राजस्थान में भी स्थापित किए गए हैं. कांग्रेस ने दूरसंचार में भी घोटाला किया. तत्कालीन UPA सरकार ने जमकर लूट मचा दी. 27 हजार से अधिक गांवों में 4G नेटवर्क लाया जा रहा है. आज दूरसंचार का मतलब सशक्तिकरण है. देश में आज स्वदेशी BSNL 4G Network का शुभारंभ होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. आज केवल एक मिनट में मोबाइल कनेक्शन मिल जाता है. पीएम मोदी देश को दूरसंचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड की स्थापना अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी. UPA सरकार के समय टेलीकॉम सेक्टर में बड़े घोटाले हुए.सीएम भजनलाल शर्मा ने BSNL के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज BSNL 4G Network का ओडिशा से उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम से राजस्थान, आंध्रप्रदेश, बिहार, असम, उत्तरप्रदेश, गुजरात सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री VC के माध्यम से जुड़ेंगे.जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य कार्यक्रम से VC के माध्यम से जुड़ें.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, भाजपा नेता सतीश पूनिया, ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजूद हैं.