गुजरातः गुजरात में नई मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. हर्ष संघवी को गुजरात का डिप्टी सीएम बनाया गया है. संघवी लगातार 3 बार से BJP विधायक हैं. वहीं डॉ. प्रद्युमन वाजा ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद की शपथ दिलाई. डॉ. प्रद्युमन वाजा कोडिनार विधानसभा सीट से विधायक हैं. पेशे से MBBS MD डॉक्टर हैं
अर्जुन मोढवाडिया ने मंत्री पद की शपथ ली. 2024 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. मोढवाडिया 2024 उपचुनाव में बीजेपी विधायक बने थे. मोढवाडिया पोरबंदर सीट से बीजेपी विधायक हैं.
नरेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद की शपथ दिलाई. नरेश पटेल अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा जीतेन्द्रभाई वघानी ने मंत्री पद की शपथ ली. जीतेन्द्र वाघानी लगातार चौथी बार विधायक हैं. वाघानी पाटीदार समाज के बड़े नेता माने जाते हैं.