नई दिल्ली : सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत को जीत के लिए 237 रन की जरूरत है. भारत की ओर से हर्षित राणा ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं सुंदर को 2, सिराज-प्रसिद्ध-अक्षर और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने सर्वाधिक 56 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड.