जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान की इकाई लोकसभा चुनाव के समर में उतरेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है.एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत लागू करते हुए नहीं टीम बनाई गई है.सीपी जोशी की नई टीम अधिकांश पुराने और अनुभवी चेहरे.विचार परिवार की कोख से निकले चेहरों को महत्वपूर्ण स्थान मिला.पहली बार बीजेपी संगठन में काम करेगी कांग्रेस सांसद रह चुकी ज्योति मिर्धा.सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के कारण दिया कुमारी अब पदाधिकारी नहीं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नई प्रदेश टीम में ज्यादातर पुराने चेहरे को स्थान मिला है.युवा के साथ अनुभव को प्रदेश संगठन में तरजीह दी गई साथ ही सोशल इंजीनियरिंग देखने को मिली. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई ज्योति मिर्धा को संगठन में उपाध्यक्ष बनाया गया वे पहली बार बीजेपी संगठन में बतौर पदाधिकारी काम करेगी.नई टीम में एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत लागू किया गया है,सत्ता और संगठन दोनों में से एक ही पद रहेंगे एक नेता,यही कारण है जो मंत्री बन गए,उन्हें प्रदेश पदाधिकारी पद से नहीं नवाजा गया.इन नेताओं की हुई नई टीम से छुट्टी
दिया कुमारी नई टीम में नही है.पुरानी टीम में महामंत्री थी दिया कुमारी वे अब बन चुकी है राज्य की उप मुख्यमंत्री राज्य की वित्त मंत्री के तौर पर संभाल रही दायित्व,उर्जा मंत्री बनने के बाद हीरालाल नागर भी अब सीपी जोशी टीम में नही होंगे..इसके साथ ही जगदीश छाबा , प्रियंका बालान,भानु प्रताप सिंह,नीलम गुर्जर, कृष्णा कटारा संगठन से विदाई हो गई है.
इन चेहरों को मिला प्रमोशन:
-श्रवण सिंह बगड़ी,जितेंद्र गोठवाल, ओम प्रकाश भड़ाना महामंत्री बनाए गए
-दामोदर अग्रवाल फिर महामंत्री पद पर रिपीट
-मोती लाल मीणा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया
विधानसभा चुनाव हारे लेकिन टीम में स्थान:
-प्रभुलाल सैनी,ज्योति मिर्धा बनाए गए उपाध्यक्ष
-संतोष अहलावत को बनाया गया महामंत्री
खजाने की सियासत:
-पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर बरकरार
-चूरु जिले से है गुप्ता का ताल्लुक
-खजाने के मालिक पर फिर से जताया गया भरोसा
-हालांकि नई टीम में सह कोषाध्यक्ष बदला गया
-श्याम अग्रवाल की जगह लाया गया अनिल सिसोदिया को
-श्याम अग्रवाल की सह कोषाध्यक्ष पद से हुई विदाई
बीजेपी में परिवारवाद:
-सांसद कनक मल कटारा की बहू अनिता को बनाया प्रदेश मंत्री
-आदिवासी चेहरे के तौर पर अनिता कटारा को लिया गया
-सागवाड़ा से विधायक रह चुकी है अनिता कटारा
ये चेहरे फिर टीम में:
-उपाध्यक्ष
-नारायण पंचारिया
-बाबा बालकनाथ योगी
-चुन्नी लाल गरासिया,सांसद
-मुकेश दाधीच
-सरदार अजय पाल सिंह
-प्रभु लाल सैनी
-सीआर चौधरी
महामंत्री:
-दामोदर अग्रवाल
मंत्री:
-विजेंद्र पूनिया
-वासुदेव चावला
-पिंकेश पोरवाल
-महेंद्र कुमावत
-अनंत कुमार विश्नोई
-सांवला राम देवासी
कोषाध्यक्ष:
-पंकज गुप्ता
ये नए चेहरे लिए गए:
-उपाध्यक्ष
-नाहर सिंह जोधा
मंत्री:
-भूपेंद्र उर्फ पिंटू सैनी
-अनुसुइया गोस्वामी
-अजीत मांडन
-स्टेफी चौहान
-मिथलेश गौतम
-आईदान सिंह भाटी
-अनीता कटारा
सह कोषाध्यक्ष:
-अनिल सिसोदिया
अब सीपी जोशी की नई टीम भजन लाल शर्मा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी.नई टीम के सामने लोकसभा का महा चुनाव और राजस्थान में मिशन पच्चीस विराट टास्क है.