ये धंधा करना है तो टैक्स देना होगा, गैंगस्टर रोहित की हवाला कारोबारियों, डांस क्लबों के मालिकों को खुली धमकी

ये धंधा करना है तो टैक्स देना होगा, गैंगस्टर रोहित की हवाला कारोबारियों, डांस क्लबों के मालिकों को खुली धमकी

बीकानेरः गैंगस्टर रोहित का फेसबुक पेज अपडेट हुआ है. जहां उसने जुआ, हवाला कारोबारियों, डांस क्लबों के मालिकों को खुली धमकी दी है. उसने फेसबुक पर कहा कि ये धंधा करना है तो टैक्स देना होगा. चंडीगढ़ और गुड़गांव के बम धमाके हमने कराए.

ये हमारा डेमो था, चाहते तो डांस क्लब के अंदर भी करा देते. हम जो बोलते है वो करते है. पोस्ट में लॉरेंस विश्नोई, गोगी मान, काला, वीरेंद्र और रणदीप गैंग का भी साथ है.