बीकानेरः गैंगस्टर रोहित का फेसबुक पेज अपडेट हुआ है. जहां उसने जुआ, हवाला कारोबारियों, डांस क्लबों के मालिकों को खुली धमकी दी है. उसने फेसबुक पर कहा कि ये धंधा करना है तो टैक्स देना होगा. चंडीगढ़ और गुड़गांव के बम धमाके हमने कराए.
ये हमारा डेमो था, चाहते तो डांस क्लब के अंदर भी करा देते. हम जो बोलते है वो करते है. पोस्ट में लॉरेंस विश्नोई, गोगी मान, काला, वीरेंद्र और रणदीप गैंग का भी साथ है.
#Bikaner: गैंगस्टर रोहित का फेसबुक पेज हुआ अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) December 12, 2024
जुआ, हवाला कारोबारियों, डांस क्लबों के मालिकों को खुली धमकी, कहा-'ये धंधा करना है तो टैक्स देना होगा...#Gangster #RajasthanWithFirstIndia @Bikaner_Police @kunwarraghav pic.twitter.com/O9C9l2wmIa