जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक ने दम तोड़ दिया है. टैक्सी चालक का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा था.
अब तक इस घटनाक्रम में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. कुछ देर में टैक्सी चालक का शव जयपुरिया अस्पताल लाया जाएगा जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा.
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई. यह घटना जगतपुरा के अक्षय पात्र चौराहे पर दोपहर साढ़े तीन बजे हुई. टैक्सी ने एक ASI को टक्कर मारी और फिर काफिले की गाड़ियों से टकरा गई.
जिसमें ASI सुरेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं कल इलाज के दौरान एएसआई सुरेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
#Jaipur: मुख्यमंत्री के काफिले में दुर्घटना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 12, 2024
घटना में गंभीर रूप से घायल टैक्सी चालक ने भी तोड़ा दम, महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा था टैक्सी चालक का उपचार...#BhajanlalSharma #ASISurendraSingh #Accident @jaipur_police @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/T6B9kJulUK