भजनलाल शर्मा के काफिले को टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक ने भी तोड़ा दम, महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा था उपचार

भजनलाल शर्मा के काफिले को टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक ने भी तोड़ा दम, महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा था उपचार

जयपुर:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक ने दम तोड़ दिया है. टैक्सी चालक का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा था. 

अब तक इस घटनाक्रम में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. कुछ देर में टैक्सी चालक का शव जयपुरिया अस्पताल लाया जाएगा जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा. 

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई. यह घटना जगतपुरा के अक्षय पात्र चौराहे पर दोपहर साढ़े तीन बजे हुई. टैक्सी ने एक ASI को टक्कर मारी और फिर काफिले की गाड़ियों से टकरा गई. 

जिसमें ASI सुरेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं कल इलाज के दौरान एएसआई सुरेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.