Bikaner News: शिक्षक ने छात्रा को दिया लव लेटर, आरोपी व्याख्याता निलंबित

Bikaner News: शिक्षक ने छात्रा को दिया लव लेटर, आरोपी व्याख्याता निलंबित

बीकानेर: राजकीय विद्यालय में शिक्षक पर छात्रा को लव लेटर देने का आरोप लगा है. आरोपी व्याख्याता को निलंबित कर दिया गया है. उसका मुख्यालय डूंगरपुर रहेगा. DEO किशनदान चारण ने बताया मामला संज्ञान में आते ही निदेशक ने आदेश जारी किए हैं. 

विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक के द्वारा छात्रा को लव लेटर देने को गंभीर माना है. छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों दी जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर विरोध जताया. विद्यालय के गेट पर ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध जताया. 

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सभी अभिभावक भी धरने पर बैठे हैं. अभिभावक व ग्रामीणों ने शिक्षक के निलंबन की मांग की. तालाबंदी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शिक्षा विभाग से CBEO सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की विभागीय जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.