VIDEO: अध्यापक भर्ती-2022 लेवल-1 का परीक्षा परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया फाइनल रिजल्ट

जयपुर: अध्यापक भर्ती-2022 लेवल-1 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट जारी किया. कुल 21 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. 

चयन बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड किया गया. फाइनल रिजल्ट की कट ऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी हुई. लेवल-1 के 21 हजार पदों में से सामान्य शिक्षकों के 19,133 पद है. 

इनमें नॉन TSP क्षेत्र में 17 हजार 563 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी. जबकि 1570 पदों पर TSP क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी. शिक्षक लेवल-1 भर्ती में विशेष शिक्षकों के कुल 1867 पद है. इनमें 1629 पर नॉन TSP, 238 पदों पर TSP क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी.