नई दिल्लीः बीसीसीआई ने ईरानी कप के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है. रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम मुंबई और और 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में सौंपी गई है जबकि अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी करते नजर आएंगे. यह मैच 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
वहीं टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जिसमें ध्रुव जुरेल और यश दयाल का नाम शामिल है. ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर की दूसरा मैच खेलने की संभावना अब कम नजर आ रही है. और दोनों ही रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया ईरानी कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. टीम ने 2022-23 में सौराष्ट्र के खिलाफ 175 रन से जीत दर्ज की थी.
ईरानी की शुरुआत साल 1960 में हुई थी. इस टूर्नामेंट में एक ही मैच खेला जाता है, जिसमें मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम की टक्कर रेस्ट ऑफ इंडिया से होती है. जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में सभी टीमों के प्लेयर एक टीम में साथ आकर खेलते है.
मुंबई की टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धान्त अद्धातराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डियास.
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यू ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, मानव सुथर, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्ण, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.