पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया, रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सौंपी ट्रॉफी, अब विक्ट्री परेड़ का इंतजार

पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया, रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सौंपी ट्रॉफी, अब विक्ट्री परेड़ का इंतजार

नई दिल्लीः टी-20 विश्व विजेता टीम इंडिया आज बारबाडोस से भारत वापस आई है. इस दौरान टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. और मानो चैंपियन 29 जून को नहीं बल्कि आज ही बने हो. फैंस भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. उनके हाथ में तिरंगा था. इसके बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. 

your image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीम इंड‍िया ने आज मुलाकात की. टीम इंड‍िया के सभी सदस्य पीएम मोदी से म‍िलने के ल‍िए उनके आवाास लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. इस दौरान टीम इंड‍िया को चैम्प‍ियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपी. ऐसे में इस खास मौके पर पीएम ने टीम इंडिया को बधाई भी दी. 

your image

विक्ट्री परेड़ करेगी टीम इंडियाः
इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. जहां शाम को बस में सवार हो कर टीम चैंपियन ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड करेगी. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. और बस मरीन ड्राइव पहुंच चुकी है. 

your image

आज इंडियन टीम दिल्ली पहुंची. जहां उनका एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया गया है. ट्रॉफी लेकर पहुंचे रोहित शर्मा, विराट कोहली और चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ी. हर कोई चैंपियन टीम और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब था. एक अलग ही नज़ारे दिखाई दिए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा हाथ में ट्रॉफी पकड़े हुए नज़र आए. ट्रॉफी पकड़े हुए रोहित शर्मा के गले में विनिंग मेडल भी दिखाई दिया. your image