जयपुर: करीब डेढ़ साल बाद यूं कहे 480 दिनों के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया .. कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सहकोषाध्यक्ष, 1 प्रकोष्ठ प्रभारी और 7 प्रवक्ता की घोषणा की गई है. एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत की पालना के कारण नामचीन चेहरों को बाहर किया गया. सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पसंद के चेहरों को तरजीह मिली. जातीय क्षेत्रीय समीकरणों को साधा गया हालांकि एक भी मुस्लिम चेहरे को स्थान नही मिला. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में होने वाली जन सुनवाई से पहले कार्यकारिणी की घोषणा अहम है.
मंत्रीपरिषद फेरबदल और विस्तार की आहट के बीच मदन राठौड़ की टीम का ऐलान हो गया. अब बीजेपी संगठन का रोड़मेप सामने आएगा. मदन राठौड़ की टीम में नए और पुराने चेहरों का समावेश दिखाई दिया. खास बात ये है कि युवा चेहरों को महामंत्री पद की कमान सौंपी गई है.
--- मदन राठौड़ की टीम में नए चेहरे ---
उपाध्यक्ष - सुरेंद्र पाल टीटी, छगन माहुर
बिहारी लाल विश्नोई, हकरू मईडा
अलका मूंदड़ा और सरिता गैना
महामंत्री - कैलाश मेघवाल
प्रदेश मंत्री - नारायण मीणा, अपूर्वा सिंह, एकता अग्रवाल
नारायण पुरोहित, सीताराम पोसवाल
सह कोषाध्यक्ष - श्याम अग्रवाल
अनिल सिसोदिया की जगह श्याम अग्रवाल को लाया गया
प्रवक्ता-कैलाश वर्मा, कुलदीप धनखड़
दशरथ सिंह शेखावत
--- बीजेपी प्रदेश टीम घोषित ---
इन नेताओं का हुआ प्रमोशन
भूपेंद्र सैनी को बनाया प्रदेश मंत्री से महामंत्री
मिथलेश गौतम को बनाया प्रदेश मंत्री से महामंत्री
कैलाश मेघवाल को बनाया SC मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से महामंत्री
नारायण मीणा को बनाया ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से प्रदेश मंत्री
--- पुरानी टीम के ये चेहरे नहीं हो पाए रिपीट ---
उपाध्यक्ष पद से नारायण पंचारिया, बाबा बालकनाथ
सरदार अजय पाल सिंह,CR चौधरी को नहीं लिया
महामंत्री पद से दामोदर अग्रवाल, संतोष अहलावत
ओम प्रकाश भड़ाना को नहीं लिया
एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत की हुई पालना
प्रदेश मंत्री से वासुदेव चावला,पिंकेश पोरवाल
महेंद्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सांवला राम देवासी
अनुसूया गोस्वामी,अनिता कटारा नहीं हो पाए रिपीट
--- जनप्रतिनिधियों में केवल दो चेहरे ---
जबकि पहले ये बात थी कि कोई विधायक सांसद नहीं बनेगा
लेकिन कैलाश वर्मा और कुलदीप धनखड़ को बनाया प्रवक्ता
कैलाश वर्मा है बगरू से विधायक
वहीं कुलदीप धनखड़ है विराट नगर से विधायक
--- बड़े पुराने चेहरों पर फिर से दांव खेला गया ---
सीएम भजन लाल शर्मा की छाप साफतौर पर दिखी
मुकेश दाधीच और श्रवण सिंह बगड़ी फिर रिपीट हो गए
सबसे अचरज भरा नाम है दशरथ सिंह शेखावत का रहा
--- पंकज गुप्ता फिर बने कोषाध्यक्ष ---
लगातार तीसरी बार कोषाध्यक्ष बनाए गए
गुप्ता रह चुके सतीश पूनिया और सीपी जोशी टीम में भी रह चुके कोषाध्यक्ष
--- अंता पराजय के बावजूद अहम दायित्व ---
छगन माहुर को मिला उपाध्यक्ष बनाया
माहुर रहे थे अंता विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह संयोजक
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कैंप में गिने जाते है माहुर
संघ, एबीवीपी और युवा मोर्चा में विभिन्न पदों पर रहे
ब्राह्मण, वैश्य, मूल ओबीसी और ओबीसी फैक्टर को नई टीम में वरीयता मिली है. दलित फेस कैलाश मेघवाल को जितेंद्र गोठवाल के स्थान पर महामंत्री बनाया गया. ट्राइबल बेल्ट से हकरू भाई मईडा को लिया गया. मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा और कैलाश मेघवाल को मुख्य टीम में लिया गया. अब SC और ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद आज रिक्त हो गए. वही महिला मोर्चा और किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद पहले ही रिक्त हो चुका है. पहली बार प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है विजेंद्र पूनिया को ये जिम्मेदारी दी गई. हिरेंद्र कौशिक, अविनाश जोशी और प्रमोद वशिष्ठ फिर अपने अपने पदों पर रिपीट हो गए. विचार परिवार का प्रभाव नई टीम पर दिखा. एबीवीपी के जमाने कद्दावर चेहरों को प्रभावी स्थान मिला.
--- इन जिलों को नहीं मिला प्रतिनिधित्व ---
भरतपुर
अलवर
धौलपुर
राजसमंद
झालावाड़
बारां
बूंदी
टोंक
भीलवाड़ा
डूंगरपुर
प्रतापगढ़
बाड़मेर
फलोदी
जोधपुर
चितौड़
--- इन जिलों को मिला प्रतिनिधित्व ---
जयपुर जिले को सर्वाधिक प्रतिनिधित्व
13 नेताओं को प्रदेश टीम में जगह मिली
34 की प्रदेश कार्यकारिणी में 13 नेताओं को जगह
श्रीगंगानगर
पाली
झुंझुनूं
बीकानेर
कोटा
बांसवाड़ा
नागौर
उदयपुर
अजमेर
हनुमानगढ़
दौसा
सीकर
चूरू
सवाई माधोपुर