तीज उत्सव में राजस्थान की लोक संस्कृति का होगा जीवंत प्रदर्शन, राजस्थानी संगीत और परंपराएं रहेंगी मुख्य आकर्षण

तीज उत्सव में राजस्थान की लोक संस्कृति का होगा जीवंत प्रदर्शन, राजस्थानी संगीत और परंपराएं रहेंगी मुख्य आकर्षण

जयपुरः तीज उत्सव में राजस्थान की लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन होगा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में बड़ा निर्णय लिया गया है. 200 लोक कलाकार तीज उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करेंगे. देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए लोककला का अद्भुत अनुभव होगा. ऐसे में जयपुरवासियों के लिए संस्कृति से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा.  

राजस्थानी संगीत, नृत्य और परंपराएं मुख्य आकर्षण रहेंगी. छोटी चौपड़ पर बड़े मंच से लोक कला का मंचन होगा. सजीव प्रसारण के लिए 200 LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. तीज उत्सव के बहाने राजस्थान की पहचान वैश्विक मंच पर होगी.