नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिसायी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति में लगी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव से पूर्व एक और पार्टी का उदय हो सकती है. लालू के पुत्र तेज प्रताप एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते है. तेज प्रताप ने अपने पुराने क्षेत्र महुआ में रोड शो में हरा व सफेद झंडा फहराया. और इन झंडों पर बड़े बड़े शब्दों में साफ लिखा था टीम 'तेज प्रताप यादव'.
दरअसल, RJD से निष्कासित तेज प्रताप यादव अपनी नई राह चुन रहे है. लालू परिवार में भी पार्टी के संस्थापक की राजनीति व विरासत संभालने का संघर्ष है. तेज प्रताप के अलावा मीशा भारती और रोहीनी आचार्य भी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं रखती है. और आगामी दिनों में लालू परिवार में राजनीति किस ओर जाएगी ये भी साफ हो जाएगा.