तेलंगाना: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़कर 34 हुआ. मलबे से 31 लोगों के शव मिले. 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई. आपको बता दें कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भयानक औद्योगिक हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया. पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सोमवार को सुबह करीब 9 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल रिएक्टर में हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक जा गिरे. आग ने चंद मिनटों में पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया. चश्मदीदों के अनुसार, मौके पर अफरातफरी मच गई और मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े.
यह घटना सोमवार की सुबह देखने को मिली. फार्मा प्लांट में कैमिकल रिएक्शन की वजह से रिएक्टर में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना के दौरान कई कर्मचारी रिक्टर के पास मौजूद थे, वहीं कुछ कर्मचारी जान बचाकर बाहर निकले, मगर आग की लपटों से बुरी तरह जख्मी हो गए.