Weather Update : राजस्थान के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट जारी, माउंट आबू में 6.4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट

Weather Update : राजस्थान के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट जारी, माउंट आबू में 6.4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट

जयपुर: राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ने लगा है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट जारी है. एक दिन में चूरू का पारा 8 और सीकर का 5 डिग्री  पारा गिरा है. माउंट आबू में 6.4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आयी है. 

आबू की वादियों में आज 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. आज गुलाबी नगरी में भी गुलाबी ठंडक का अहसास हुआ. सुबह-सुबह दोपहिया वाहनों पर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए. साथ ही राजधानी जयपुर में हल्के कोहरे का असर भी दिखा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन और 3 डिग्री पारा गिरेगा. ऐसे में सर्दी का और असर बढ़ेगा, आम दिनचर्या में बदलाव होगा.

हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में गिरावट:
सिरोही के हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में गिरावट आयी है. तापमापी का पारा न्यूनतम पहुंचा 3 डिग्री पर पहुंच गया है. यहां कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर दिख रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में भी कोहरे की मार है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस बार जल्दी सर्दी ने दस्तक दे दी है.

धौलपुर जिले में कोहरे ने दी दस्तक:
धौलपुर जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी है. आज सुबह से ही जिले में कई स्थानों पर कोहरा छाया. इस सीजन में आज पहली बार कोहरा पड़ा. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी दिख रही है. कोहरे के कारण आवागमन में भी प्रभाव दिख रहा है. पिछले साल लंबे समय तक जिले में कोहरा पड़ा था. हालांकि गेंहू, आलू सहित कई रबी की फसलों के लिए कोहरा फायदेमंद है.

भरतपुर मे मौसम ने अचानक ली करवट:
भरतपुर में मौसम ने अचानक करवट ली है. तेज सर्द हवाओं के साथ  धुंध छाई है. कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है. लोग सर्दी की वजह से परेशान हो गए हैं. कल तक लोगों को गर्मी का एहसास था.  लेकिन आज अचानक ही तेज सर्द हवाओं के साथ ठंड पड़ने लगी है.

झुंझुनूं में दूसरे दिन भी घने कोहरे का दौर जारी:
वहीं बता झुंझुनूं की करें तो झुंझुनूं में दूसरे दिन भी घने कोहरे का दौर जारी है. उत्तरी सर्द हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ाया है. अचानक हुए मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की गिरावट के साथ 23 डिग्री पहुंचा है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है. 20 मी. विजिबिलिटी के चलते वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ी हैं.